छपरा, मई 7 -- नगरा,एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के अफौर गांव में जमीन और मक्के तोड़ने के विवाद को लेकर शनिवार की रात हुए हिंसक हमले में गंभीर रूप से घायल तेरस राम 55 वर्ष की बुधवार को पीएमसीएच पटना में इलाज के दौरान मौत हो गई। जैसे ही उनका शव गांव पहुंचा कि परिजनों में कोहराम मच गया। पत्नी फूलपत्ती देवी और पुत्री सबिता कुमारी का रो-रोकर बुरा हाल है। पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है। घटना के संबंध में बताया गया कि तेरस राम और उनके पट्टीदार जीउत राम के बीच लंबे समय से एक कट्ठा जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। शनिवार की शाम खेत में मक्का तोड़ने के दौरान दोनों पक्षों में कहासुनी हुई थी,जिसे ग्रामीणों ने समझा-बुझाकर शांत करा दिया था लेकिन देर रात मामला फिर से उग्र हो गया और इसी दौरान जीउत राम,उसका बेटा बिक्की कुमार व बेटी शोभा कुमारी ने मिलकर ते...