छपरा, अक्टूबर 9 -- दरियापुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के झौंवा टोला में जमीन संबंधी पूर्व के विवाद को लेकर कुछ लोग सुनील राय के घर पर चढ़ गए। घर में तोड़फोड़ की और विरोध करने पर मारपीट कर तीन लोगों को घायल कर दिया। घटना बुधवार की देर रात की है।घायलों में सुनील राय,उनके भाई नंदकिशोर राय आदि शामिल हैं। इस संबंध में घायल सुनील राय के फर्द बयान के आधार पर पुलिस ने छह लोगों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज की है। पीड़ितों ने बताया कि अभियुक्तों द्वारा उसके घर में तोड़फोड़ किए जाने से हजारों रुपए का नुकसान हुआ है। पुलिस छानबीन कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...