मुजफ्फरपुर, सितम्बर 27 -- मोतीपुर हिन्दुस्तान संवाददाता। मोतीपुर थाना क्षेत्र के सुंदर सराय गांव में शनिवार को जमीनी विवाद में एक गुट ने एक घर पर चढ़कर हमला कर दिया। इसमें घर का मालिक संजय राय गंभीर रूप से घायल हो गया। से सीएचसी में इलाज कराया गया। इस बाबत पीड़ित ने पड़ोस के ही रामप्रीत राय, नरेश राय, लखींद्र राय, विनोद राय एवं कमल राय के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि वह अपने दरवाजे पर लेबर से घर का काम करा रहे थे, तभी सभी आरोपितों ने लाठी-डंडे लेकर हमला कर दिया। थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...