पूर्णिया, फरवरी 19 -- जमीन विवाद में गोलीकांड में दोनों ओर से मामला दर्ज पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। जमीन विवाद में हुए गोलीकांड मामले में दोनों ओर से मरंगा थाना में मामला दर्ज किया गया है। एक ओर से मरंगा थाना के अलीनगर के निवासी घायल कासिम के पिता जमाल ने दर्ज कराया है। उन्होंने दूसरे पक्ष के मधुबनी थाना के सिपाही टोला निवासी दिलीप कुमार मिश्र एवं अन्य खिलाफ के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। वहीं दूसरे पक्ष की ओर से दिलीप कुमार मिश्रा ने कासिम एवं हैदर समेत अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी है। कासिम के पिता जमाल ने पुलिस को बताया है कि उसके पुत्र ने मरंगा एवं केनगर थाना के सीमा पर अवस्थित बक्सा घाट के समीप दो एकड़ जमीन एग्रीमेंट कराई है, जिसका सोमवार को वह जोत- आबाद कर रहा था। उसी वक्त दिलीप कुमार मिश्र अपने साथियों के साथ आया और कासिम स...