जमुई, जुलाई 15 -- झाझा । निज संवाददाता जमीन विवाद में एक बार फिर दो गोतिया परिवारों के बीच जमकर लाठी-डंडे व अन्य हथियार चले। सोमवार के अहले सुबह झाझा थाना से करीब तीन किमी दूर गढ़ी महापुर गांव हुई उक्त घटना में दोनों पक्षों के कुल 11 लोगों के घायल होने की खबर है। इनमें गंभीर रूप से जख्मी होने वाले पांच लोगों को बेहतर इलाज की जरूरत देखते हुए चिकित्सकों द्वारा जमुई के सदर अस्पताल रेफर कर दिया बताया गया है। घटना की सूचना पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आधा दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में ले लिया था। वैसे समाचार संप्रेषण तक पुलिस को किसी भी पक्ष का आवेदन नहीं मिला था। घटना में घायल होने पर इलाज को स्थानीय रेफरल अस्पताल लाए गए पीड़ितों में एक पक्ष के महेंद्र यादव आदि ने बताया कि मारपीट करीब डेढ़ बीघा वाली एक खेतिहर जमीन को लेकर हुई थी। बताया जात...