गुमला, अगस्त 20 -- रायडीह, प्रतिनिधि। सुरसांग थाना क्षेत्र के कोंडरा गांव में दो दिन पूर्व मिले लक्ष्मण चीक बड़ाइक हत्या कांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में मृतक के भाई और भतीजे को गिरफ्तार कर गुमला जेल भेजा गया है। जानकारी के अनुसार 17 अगस्त को कोंडरा गांव के एक कुएं से लक्ष्मण चीक बड़ाइक का शव बरामद हुआ था। प्रारंभिक जांच में मामला दुर्घटना प्रतीत हो रहा था,लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई। इसके बाद पुलिस ने मामले की गहराई से जांच शुरू की। सुरसांग थाना प्रभारी अनिकेत कुमार गुप्ता ने बताया कि जांच में पता चला कि मृतक का जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। इसी विवाद में मृतक का भतीजा उमाचरण चीक बड़ाइक और उसके पिता जयनाथ चीक बड़ाइक कोंडरा चटकपुर ने मिलकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। बाद में हत्य...