औरंगाबाद, जुलाई 7 -- ओबरा थाना क्षेत्र के सिहुड़ी गांव में जमीन विवाद के चलते दो पक्षों में मारपीट हो गई। इस घटना में लक्ष्मण यादव और उनकी पुत्री तेतरी कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गए। तेतरी ने आरोप लगाया कि उन पर गड़ासा से हमला किया गया। उसने बताया कि जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है और मामला कोर्ट में भी है। उसने कहा कि विपक्षी ने हमारी जमीन पर मड़ई बना दी। जब हमने विरोध किया तो उन्होंने हमला कर दिया। इस हमले में उन्हें गंभीर चोटें आईं, जबकि परिवार के अन्य सदस्यों को भी मामूली चोटें आईं। घायलों को पहले ओबरा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां से बेहतर इलाज के लिए उन्हें सदर अस्पताल रेफर किया गया। पुलिस को घटना की सूचना दी गई है। ओबरा थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच सरकारी जमीन को लेकर विवाद है। सी...