गिरडीह, अप्रैल 28 -- खोरीमहुआ। घोड़थम्बा ओपी क्षेत्र के बलहारा में रविवार को जमीन विवाद में दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। इसमें 4 महिला सहित कुल 10 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरों ने रांची रेफर कर दिया है। घटना के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों के 9 लोगों को हिरासत में ले लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। दोनों पक्षों ने ओपी में आवेदन देकर इंसाफ की गुहार लगायी है। दिए आवेदन में एक पक्ष के ब्रह्मदेव मोदी ने कहा है कि 25 वर्ष पूर्व मेरे पिता स्व. महावीर मोदी द्वारा बलहारा मौजा अंतर्गत खाता नम्बर 24 प्लॉट नम्बर 1419, 1417 रकवा 08 डिसमिल 2002 में धनी दुसाध, एतवारी दुसाध, तापेश्वर दुसाध, जगदीश दुसाध तथा झलिया देवी से वजीरे केवाला ख़रीदगी है। जिसपर हमने चहारदीवारी ...