निज संवाददाता, जून 28 -- अररिया जिले के भरगामा थाना क्षेत्र के बीरनगर पंचायत अन्तर्गत अकरथापा वार्ड संख्या-7 में भूमि विवाद में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प में दोनों पक्षों के करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए। जबकि एक शख्स की मौत हो गई है। इस दौरान दोनों पक्षों की ओर से कई राउंड गोलियां, लाठी और तीर चलाए गए। हमले में कुछ घायलों की हालत गंभीर बताई गयी है। घटना के बाद आठ घायलों को भरगामा सीएचसी में भर्ती कराया गया है, जबकि चार का पूर्णिया के अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना के बाद गांव में तनाव है, पुलिस की टीम कैंप कर रही है। इस दौरान पुलिसवालों को भी ग्रामीणों का आक्रोश झेलना पड़ा। भरगामा सीएचसी में भर्ती कराये गये घायलों में मो. गुल्फराज, हाजरा खातून, मो. अफजल, मो. तैयब, मो. जैनुद्दीन, मो. शहाबुद्दीन और मो. जाबीर शामिल हैं। सीएचसी के डॉ. संतोष...