औरंगाबाद, जुलाई 16 -- औरंगाबाद, हिन्दुस्तान संवाददाता। सदर प्रखंड के फेसर थाना क्षेत्र के कृपा बिगहा गांव में मंगलवार को जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गई। इस घटना में दो लोग, राजाराम यादव और राजू यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। घायल राजू ने बताया कि जमीन को लेकर दोनों पक्षों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। मंगलवार को यह विवाद हिंसक हो गया, जब दूसरे पक्ष ने खंती से हमला कर उन्हें घायल कर दिया। मारपीट का आरोप 18 लोगों पर लगाया गया है। सूचना मिलते ही फेसर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अवर निरीक्षक रामजतन प्रसाद ने घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...