शाहजहांपुर, नवम्बर 17 -- जमीन विवाद के निपटारे के लिए कोतवाली पहुंचे सगे भाइयों में से एक की हालत अचानक बिगड़ गई। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए युवक को सीएचसी भेजा, जहां चिकित्सकों ने गंभीर अवस्था देखते हुए उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। ग्राम किरतापुर निवासी गुड्डू और उसके बड़े भाई शाकिर पुत्रगण गौरी शाह के बीच काफी समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। सोमवार को दोनों पक्ष पुलिस की शिकायत पर जलालाबाद कोतवाली पहुंचे थे। इसी दौरान 35 वर्षीय शाकिर को अचानक सीने में तेज दर्द उठा, जिससे वह वहीं गिर पड़ा। मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों ने बिना देर किए तुरंत उसे एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जलालाबाद पहुंचाया। प्रारंभिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने स्थिति गंभीर देखते हुए उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। शाकिर के अनुसार, उसकी...