गोरखपुर, मई 7 -- सरहरी, हिन्दुस्तान संवाद। गुलरिहा इलाके के महराजगंज के टोला मानीराम में सोमवार को जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट के मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। हालांकि, इस दौरान गई पुलिस से भी मनबढ़ों ने बदसलूकी की थी, लेकिन उस मामले में सिपाहियों ने केस दर्ज नहीं कराया है। विवाद करने वालों के मामले की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक, महराजगंज के फरेंदा निवासी गंगाराम और अभिषेक कसौधन के बीच जमीन का विवाद है। इसी को लेकर सोमवार को विवाद हो गया था। गंगाराम ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि सोमवार को लगभग तीन बजे अभिषेक, छोटू व कपिल देव अपने दो अज्ञात साथियों के साथ घर पर आए और बोले कि तुम मेरी जमीन बेचना चाहते हो, मैंने कहा कि जमीन तुम्हारे नाम से है कोई कैसे बेच देगा। देखते ही देखते सभी लोग आक्रामक होकर मार...