जौनपुर, सितम्बर 2 -- सुजानगंज, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के बेलवार गांव में सोमवार की रात करीब 9 बजे जमीन विवाद में एक युवक की कुल्हाड़ी एवं रॉड से मारकर हत्या कर दी गई। गांव के रामकरण वर्मा का उनके पड़ोसी से पिछले कई वर्षों से जमीन विवाद था। इसे लेकर कई बार मारपीट भी हुई है। सोमवार शाम इसी जमीन को लेकर एक बार फिर कुछ कहासुनी हो गई।जिसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। आरोप है कि एक पक्ष के लोगों ने कुल्हाड़ी और रॉड से 22 वर्षीय नागेन्द्र पटेल पुत्र रामकरण वर्मा की हत्या कर दी गई। हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और घटना से संबंधित कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।घटना से परिजनों में कोहराम मच गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...