सीतामढ़ी, अक्टूबर 29 -- बोखड़ा। थाना क्षेत्र के काजियाना टोल में एक युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मात्र तीन दिन के अंदर पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपितों ने जमीनी विवाद को लेकर साजिश कर युवक की करंट लगाकर हत्या करने के बाद शव को धान के खेत के मेड़ पर फेंक दिया था। मामले में दर्ज की एफआईआर के आधार पर पुलिस नामजद आरोपितों की गिरफ्तारी कर पूछताछ की। इसमें आरोपितों ने जमीनी विवाद में हत्या करने की बात कबूल की है। पकड़े गए आरोपितों की पहचान काजियाना सतेढ़ निवासी सुनील कुमार, रामबोध राय, निर्मला देवी व उसके पति किशनंदन सहनी और बिपत सहनी की पत्नी किरण देवी के रूप में की गई। इसकी जानकारी बोखड़ा थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि 25 अक्टूबर की दोपहर में क्षेत्र के काजियाना टोल म...