पाकुड़, नवम्बर 6 -- पाकुड़। प्रतिनिधि पुराने जमीन विवाद में एक व्यक्ति को तीर मार कर घायल कर दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। घटना मालपहाड़ी ओपी थाना क्षेत्र की है। घायल राजू मरांडी के भाई रमेश मरांडी ने बताया कि रमेश मरांडी, राजू मरांडी और जेठा मरांडी तीनों बाइक पर सवार होकर बिशनपुर से मालपहाड़ी की ओर जा रहे थे। इसी क्रम में घात लगा कर बैठे बिशनपुर पोखरा के समीप कविराज किस्कू, सकल किस्कू, बुनाई किस्कू ने तीर चला दिया। जिससे राजू मरांडी बुरी तरह घायल हो गया। घायल अवस्था में ही उसे मालपहाड़ी थाना ले जाएगा और फिर मालपहाड़ी पुलिस ईलाज के लिए सदर अस्पताल सोनाजोड़ी में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर डेविड बास्की इलाज के क्रम में बताया कि घायल मरीज खतरे से बाहर है। परंतु नियमानुसार उसे 24 घंटे तक रखा जाएगा और उसके बाद डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। जानका...