रांची, जुलाई 7 -- रातू, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के बड़काटोली में जमीन विवाद में अनु देवी पर पड़ोसी विशु उरांव ने परिवार समेत बाहर से बुलाए एक दर्जन लोगों के साथ हमला कर दिया। हमले में बीच-बचाव करने गए रातू दक्षिणी की मुखिया जयश्री कुमारी के पति बीरेन्द्र उरांव और पीड़ित अनु देवी अंजू देवी और नेहा कुमारी समेत तीन अन्य महिलाएं घायल हो गईं। घटना रविवार की दोपहर 12:30 बजे की है। घायल नेहा कुमारी ने बताया कि दोपहर में विशु उरांव अपने साथ लाए गुंडों के साथ हमला कर निर्माणाधीन घर तोड़ दिया। नेहा ने बताया कि जमीन को लेकर पहले से विवाद चल रहा है। इसका फैसला कोर्ट ने हम लोगों के पक्ष में दिया है। घटना की जानकारी हम लोगों ने गांव के मुखिया को दी। मुखिया के पति बीरेन्द्र उरांव जब घटनास्थल पर पहुंचे और तोड़फोड़ करने से रोका तो विशु उरांव ने उन पर हमला...