हजारीबाग, जून 24 -- दारू, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के दारुडीह में एक विधवा महिला को अबुआ आवास योजना के तहत आवास मिला था। ढलाई के लिए लगे सेटरिंग किया गया था। सेटरिंग को कुल्हाड़ी, सब्बल और लाठी डंडे से मारकर तोड़ दिया गया। इस बारे मे भुक्तभोगी महिला कमला देवी पति स्वर्गीय मंगर राम दारुडीह निवासी ने बताया कि बहुत प्रयास के बाद उसे अबुआ आवस योजना के तहत आवास मिला है।जिसका निर्माण कार्य वह करवा रही थी ।आवास निर्माण में दीवार का कार्य पूरा हो चुका था।छत की ढलाई के लिए सेटरिंग भी किया जा चुका था। दारूडीह के ही शिव कुमार राम उसकी पत्नी बबीता देवी,भतीजा आर्यन कुमार और लवली कुमार कुल्हाड़ी व अन्य हथियार लेकर आये और उसका दीवार और सेटरिंग को तोड़ दिया। महिला ने बताया कि वह कर्ज लेकर किसी तरह घर बनाने में लगी थी क्योंकि अभी मिट्टी के जिस जर्ज़र घर मे वह अ...