गोरखपुर, जुलाई 13 -- उरुवा बाजार, हिन्दुस्तान संवाद उरुवा थाना क्षेत्र के गांव नकौझा में जमीन के विवाद को लेकर एक व्यक्ति अनशन पर बैठ गया। सूचना पाकर तहसीलदार गोला भी मौके पर पहुंच गए। मौके पर मौजूद पुलिस ने अनशन कर रहे व्यक्ति और उसके साथ अनशन पर बैठे लोगों को हिरासत में लेकर शांति भंग में चालान कर दिया। इस बावत प्रभारी निरीक्षक श्यामदेव चौधरी ने बताया कि फूलचंद और राकेश के बीच जमीन का विवाद है। मामला न्यायालय में विचाराधीन है। इसमें एक पक्ष द्वारा जमीन में लगे पिलर को तोड़ दिया गया था। दूसरे पक्ष के विरोध करने पर मारपीट भी हुई थी। आज एक पक्ष अनशन पर बैठने का प्रयास कर रहा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...