गोपालगंज, नवम्बर 29 -- गोपालगंज। सिधविलया थाने के सलेमपुर डेरवा गांव में दो पक्षों के बीच शुक्रवार की रात जमीन विवाद में हुई मारपीट मामले में पुलिस ने दोनों सात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर लिया। साथ ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 6 आरोपितों की गिरफ्तारी भी की है। गिरफ्तार आरोपितों में तीन महिला भी शामिल हैं। गिरफ्तार लोगों में एक पक्ष के अख्तर मियां उर्फ अली अख्तर मियां, रईस आलम व दो महिला शामिल हैं। वहीं पुलिस ने दूसरे पक्ष के शिव प्रसाद उर्फ शिवाजी प्रसाद, अर्जुन प्रसाद व एक महिला शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...