गिरडीह, जून 24 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। जमीन विवाद मामले में जेएलकेएम नेता नवीन आनंद चौरसिया समेत छह लोगों के विरूद्ध रंगदारी मांगने एवं कम्पाउंड गिरा देने की प्राथमिकी नगर थाना में दर्ज की गयी है। यह प्राथमिकी बोकारो के सेक्टर 9सी निवासी सुजीत कुमार की शिकायत पर दर्ज की गई है। प्राथमिकी में नगर थाना क्षेत्र के धरियाडीह निवासी नवीन आनंद चौरसिया, विकास चौरसिया, शशि शर्मा, लखमान राय, रोहित राय एवं विशाल यादव को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है। क्या है मामला सुजीत ने दर्ज कराये गये प्राथमिकी में कहा है कि उसने लखन वर्णवाल से रजिस्ट्री केवाला के माध्यम से जमीन खरीदा है। जमीन की रजिस्ट्री लेने के बाद उक्त जमीन पर जब भी वे किसी भी प्रकार का कोई काम करने जाते हैं तो नवीन, विकास, शशि, लखमान, रोहित एवं विशाल वहां आकर उस...