मेरठ, नवम्बर 22 -- किठौर। भड़ौली गांव में शनिवार दोपहर जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच कहासुनी के बाद फायरिंग हो गई। दोनों ओर से कई राउंड फायरिंग होने से ग्रामीणों में सनसनी फैल गई। सूचना पर इंस्पेक्टर किठौर प्रताप सिंह पुलिस फोर्स संग मौके पर पहुंचे और स्थिति को काबू में किया। समाचार लिखे जाने तक किसी भी पक्ष ने तहरीर नहीं दी थी। भडौली में शैलख व देवेंद्र पक्ष के बीच करीब दो बीघा जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है। दोनों के बीच अक्सर तनातनी बनी रहती है। शुक्रवार दोपहर करीब दो बजे दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और कई राउंड फायरिंग हुई। इससे अफरातफरी का माहौल छा गया। फायरिंग की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को काबू में किया। शैलख का आरोप है कि उसकी जमीन को देवेंद्र ने जबरन अपने नाम करा लिया था, जिससे विवाद चल र...