रांची, जुलाई 28 -- रांची, वरीय संवाददाता। खिजरी विधायक राजेश कच्छप सोमवार को बिरसा मुंडा समाधि स्थल के समीप रहने वाले आदिवासी परिवारों से मिले। समाधि स्थल के समीप की जमीन बचाने पर बातचीत की। आश्वासन दिया कि किसी भी हालत में जमीन दलालों को कब्जा नहीं करने दिया जाएगा। कहा, बिरसा मुंडा समाधि स्थल का विस्तार किया जाएगा। केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष अजय तिर्की ने कहा कि जमीन बचाने के लिए मंगलवार को पुतला दहन कार्यक्रम होगा। गुरुवार को पाहन की उपस्थिति में दोबारा विधि विधान से सरना गड़ी कार्यक्रम होगा। वहीं, पूर्व शिक्षामंत्री गीताश्री उरांव की उपस्थिति में लालपुर मौजा में बिरसा मुंडा समाधि स्थल के पीछे रहने वाले ग्रामीणों की बैठक हुई। इसमें प्रेमशाही मुंडा, रतन तिर्की, आकाश तिर्की, प्रवीण कच्छप, रिचर्ड लकड़ा सहित अन्य शामिल थे। गीताश्री ने क...