आरा, अप्रैल 15 -- बिहिया, निज संवाददाता । भोजपुर के बिहिया नगर स्थित राजा बाजार चौक के समीप जमीन पर मालिकाना हक जताने को लेकर सोमवार को हुई फायरिंग व लाठी-रॉड से मारपीट में पुलिस ने तीन को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष आदित्य कुमार ने बताया कि पीड़ित देवेन्द्र प्रसाद की ओर से 26 नामजद व 70 से 80 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। इनमें बिहिया निवासी ओमप्रकाश के पुत्र अमन राज, शिवदास प्रसाद के पुत्र गुप्तेश्वर प्रसाद और मुक्तिनारायण प्रसाद के पुत्र संतोष कुमार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। बता दें कि राजा बाजार चौक पर सोमवार को जमीन पर मालिकाना हक जताने को लेकर कथित खरीदारों की ओर से वहां वर्षों से रह रहे लोगों पर हमला कर तोड़फोड़ व मारपीट करते हुए गोदाम में आग लगा दी गई थी। इसके अलावा जमीन पर वर्षों से रह रहे लोगों पर...