धनबाद, दिसम्बर 23 -- बाघमारा, प्रतिनिधि। बीसीसीएल के बरोरा क्षेत्र अंतर्गत फुलारीटांड़ सात पैच में संचालित उद्योग आउटसोर्सिंग कंपनी में पिछले दो दिनों से जमीन विवाद को लेकर चल रहा चक्का जाम सोमवार की शाम वार्ता के बाद समाप्त हो गया। बरोरा क्षेत्रीय कार्यालय में रैयतों की प्रबंधन से हुई वार्ता में जीएम केके सिंह एवं परियोजना पदाधिकारी टी एस चौहान उपस्थित थे। इसमें रैयतों के सभी मांगों पर सहमति जताते हुए सकारात्मक पहल करने का आश्वासन मिला। कारू यादव, रॉकी मोदक, जीतू यादव, मनोज तिवारी, उमेश यादव, राहुल पासवान, संजीव मोदक, बबलू यादव, मनी विश्वकर्मा, राम लखन महतो, धीरज यादव, चंदन यादव आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...