पाकुड़, फरवरी 27 -- पाकुड़, प्रतिनिधि। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव में जमीन विवाद को लेकर बुधवार को दो पक्षों के बीच मारपीट हुई। मारपीट की घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। तीनों का घायल का ईलाज सदर अस्पताल सोनाजोड़ी में चल रहा है। मारपीट की सूचना मिलते ही मुफस्सिल पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले का जायजा लिया है। जानकारी के अनुसार भवानीपुर गांव में चार कट्ठा दस धूर जमीन को लेकर तीन पंचायत के मुखिया सहित दर्जनों ग्रामीणों की मौजूदगी में पंचायती हो रहा था। पंचायती नुरफुल शेख व नुरइस्लाम शेख के बीच हो रहा था। पंचायती के दौरन कुछ बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच बहस होने लगी। इतने में ही दोनों पक्षों ने मारपीट करने लगा। मारपीट के दौरान एक पक्ष के मनीरूल शेख 38 वर्ष, काहीनुर बीबी 32 वर्ष, सयबुर शेख 30 वर्ष घायल हो गया। तीनों घ...