गिरडीह, जुलाई 15 -- देवरी, प्रतिनिधि। भेलवाघाटी थाना अन्तर्गत भेलवाघाटी गांव में सोमवार की शाम में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट की घटना हो गई। जिसमें दोनो पक्ष के कुल पक्षों से कुल पांच लोग घायल हो गए। मारपीट की घटना में एक पक्ष में कुर्बान अंसारी 50 वर्ष एवं उसकी पुत्री शमां परवीन 15 वर्ष एवं दूसरे पक्ष के कुद्दुस अंसारी 31वर्ष, मेहबूब अंसारी 28 वर्ष, अल्लाउद्दीन अंसारी 24 वर्ष घायल हुए है। सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवरी लाया गया। जहां सभी के उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल कुर्बान अंसारी को गिरिडीह रेफर कर दिया गया। इस संबंध में भेलवाघाटी थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार ने बताया कि मारपीट हुई है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। खबर लिखे जाने तक किसी पक्ष द्वारा थाना में लिखित आवेदन नहीं दिया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...