कोडरमा, फरवरी 23 -- डोमचांच निज प्रतिनिधि । डोमचांच थाना क्षेत्र अंतर्गत बिरजामु गांव में जमीन विवाद को लेकर शनिवार दोपहर जमकर मारपीट हुई। इसमें एक ही परिवार के करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों को एंबुलेंस से सदर हॉस्पिटल पहुंचाया गया,जहां ईलाजरत हैं। मामले की जानकारी देते हुए घायल इसराइल अंसारी, पिता- असगर अंसारी ने बताया कि बिरजामु में उनकी पुस्तैनी जमीन है, जिसपर उनका परदादा, दादा,अब उनके पिता और उनका कब्जा है। पहले वे जमीन खेतिहर थी। लेकिन दो वर्ष पहले उन्होंने उस जमीन पर मकान बनाकर रह रहे हैं। उन्होंने बताया कि जब वे मकान बना रहे थे, तभी से मंसूर मियां और उसके भाई लोगों ने जबरन उस भूमि को अपना बताते हुए विवाद करना शुरू कर दिया। इसके बाद इस भूमि को लेकर कई बार पंचायत भी हुई। सरकारी अमीन से मापी भी की गई। इसमें यह साबित हो गया कि ...