भागलपुर, जुलाई 12 -- खरीक थाना क्षेत्र के चोरहर गांव में गुरुवार की देर रात जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। मारपीट के दौरान उग्र हुए लोगों ने गोली चला दिया जो एक बच्ची को लगी। जमीन विवाद अमित कुमार और पवन कुमार के बीच हुई थी। जो मारपीट के बाद गोलीबारी तक पहुंच गई। बताया जाता है कि मारपीट के दौरान दहशत फैलाने के लिए किसी ने गोली चला दी। गोली दीवार से टकराकर मनीष पासवान की डेढ़ वर्षीया पुत्री साक्षी कुमारी के पेट में लग गई। जिससे बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजनों ने घायल बच्ची को इलाज के लिए खरीक पीएचसी लाया। जहां से उसे मायागंज रेफर कर दिया गया। बताया जाता है कि घायल बच्ची की मां तेतरी देवी घटनास्थल के समीप अपनी डेढ़ वर्षीय बेटी को गोद में लेकर झगड़ा देख रही थी। इसी दौरान एक पक्ष द्वारा गोली चलायी गई जो दीवार से ...