मुंगेर, सितम्बर 2 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। बीते बुधवार की देर शाम प्रखंड के रतनी गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच में मारपीट की घटना में एक पक्ष की ओर से सुभाष कुमार ने हवेली खड़गपुर थाना में आवेदन देकर 6 व्यक्ति पर प्राथमिक की दर्ज करायी है। अपने आवेदन में सुभाष कुमार ने बताया कि रतनी गांव के संजय यादव, अभिषेक कुमार, सुजीत कुमार, इंदु देवी, प्रतिमा कुमारी तथा साढ़ी गांव निवासी सौरभ कुमार मेरे घर में घुसकर मेरे पूरे परिवार के साथ गाली गलौज करने लगा और कहा कि जमीन का सर्वे का कागज तुमने क्यों लिया है। मैंने कहा कि मैंने अपनी जमीन का कागज लिया है। इस बात पर सभी मेरे परिवार वालों के साथ मारपीट करने लगा। मैं जब घटना का वीडियो बनाने लगा तो मेरा मोबाइल छीनकर तोड़ दिया। लोहे की पाइप से मेरी पत्नी को मारा। जिससे मेरी पत्नी का हा...