आरा, नवम्बर 17 -- बिहिया। निज संवाददाता बिहिया थाना क्षेत्र के बेलौना खरौनी गांव में रविवार की शाम जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना में तीन लोग जख्मी हो गये, जिनका इलाज कराया गया। घटना को लेकर बेलौना खरौनी गांव निवासी श्रीभगवान यादव के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। एफआईआर के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान गांव के ही विजय यादव व उनके पुत्र विश्वास यादव और अजय यादव के पुत्र अंकित यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। थानाध्यक्ष सुंदरेश्वर कुमार दास ने बताया कि पकड़े गये सभी आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...