देवघर, जुलाई 29 -- देवघर,प्रतिनिधि। कुंडा थाना क्षेत्र के भैंरा जमुआ गांव में जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट हो गई। जिसमें गांव निवासी राजकिशोर यादव, पिता परमेश्वर यादव ने इस संबंध में पांच लोगों के खिलाफ थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, घटना 27 जुलाई को लगभग पूर्वाह्न 3 बजे की है, जब राजकिशोर यादव मौजा संख्या 670, प्लॉट नंबर 77 पर एक झोपड़ी का निर्माण करवा रहे थे। उसी दौरान गांव के ही गुर्जर यादव, कविता देवी, मुकेश यादव, सोनू यादव और अनीता देवी वहां पहुंचे। राजकिशोर यादव का आरोप है कि सभी आरोपी हथियारों से लैस थे और मौके पर पहुंचते ही गाली-गलौज शुरू कर दी। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो सभी ने मिलकर उनके साथ मारपीट शुरू कर दी, जिससे वे घायल हो गए। इतना ही नहीं, मारपीट के दौरान राजकिशोर यादव की जेब में रखे नकदी रु...