बांका, जुलाई 18 -- बाराहाट निज प्रतिनिधि खेत का मेड काटने को लेकर हुए विवाद में मारपीट की घटना को लेकर पीड़ित प्रथम पक्ष किरण देवी पिता मंगल साह ग्राम लबोखर ने बाराहाट थाना में लिखित आवेदन देकर घटना की बाबत लिखा है कि बिते बुधवार को समय करीब 11:00 बजे प्रेम शंकर साह मुखलाल साह गौतमी टुसो देवी सभी ने मिलकर मेरे हिस्से वाले जमीन का अड्डा काटकर अपने हिस्से में मिला लिया था ।तभी हमारी नजर पड़ी तो अपने खेत पर जाकर अपने देवर प्रेम शंकर को बोला कि आप लोग ने मिलकर मेरा अड्डा क्यों काट रहे हैं ।इसी बात पर तीनों ने मिलकर गंदी-गंदी गाली गलौज करने लगा ।और प्रेम शंकर शाह ने अपने हाथ में लिए खंती से माथे पर मार दिया ।जिससे मेरा माथा फट गया ।और खून बहने लगा इसी मामले में द्वितीय पक्ष प्रेम शंकर साह पिता मुखलाल साह ग्राम लबोखर ने थाना में दिए आवेदन में ल...