मधेपुरा, अगस्त 17 -- कुमारखंड, निज संवाददाता। श्रीनगर थाना क्षेत्र के पुरैनी पंचायत स्थित पुरैनी वार्ड सात में शनिवार को जमीन को लेकर हुई मारपीट में नौ लोग जख्मी हो गए। परिजनों ने इलाज के लिए सीएचसी कुमारखंड में भर्ती कराया। बताया गया कि जयकृष्ण मंडल व विष्णुदेव मंडल, ललित मंडल आदि के बीच सवा बीघा जमीन को लेकर मारपीट की घटना हुई। एक पक्ष के घायल निर्मल मंडल ने बताया कि उनकी मां चंद्रकला देवी खेत में फसल लगाने के लिए ट्रैक्टर से खेत तैयारी करवा रही थी। दूसरे पक्ष के ललित मंडल और उसके साथ् पहुंचे लोग खेत जोतने से मना करने लगे। मां ने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट शुरू कर दी गयी। मारपीट में निर्मल मंडल, राजेश मंडल, जयकृष्ण मंडल, रामकृष्ण मंडल घायल हो गए। दूसरे पक्ष के विष्णुदेव मंडल ने कहा कि मामला कोर्ट में रहने के बावजूद वे लोग खेत जोत रहे...