देवघर, अक्टूबर 6 -- देवघर। मोहनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में जमीन बंटवारे को लेकर चल रहे विवाद ने हिंसक और शर्मनाक मोड़ ले लिया है। एक महिला ने राजु कुमार सिंह,राहुल सिंह के खिलाफ मारपीट व छेड़खानी का प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में जिक्र है कि महिला का पैतृक जमीन पर घर बनाने को लेकर दो रिश्तेदारों से विवाद चल रहा था। महिला का आरोप है कि राजु कुमार सिंह और राहुल सिंह दोनों बार-बार उनके निर्माण कार्य में बाधा डालते रहे हैं और धमकी देते हैं कि वह घर नहीं बनाने देंगे। घटना 2 अक्टूबर 2025 की रात करीब 10:30 बजे की बताई जा रही है। महिला ने आरोप लगाया है कि उस समय वह घर पर अकेली थीं, तभी दोनों आरोपी लोहे की रॉड और टांगी लेकर घर में घुस आए। उन्होंने गाली-गलौज करते हुए उन्हें अकेला पाकर गलत नीयत से पकड़ लिया। विरोध करने पर मारपीट कर द...