गिरडीह, नवम्बर 6 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि फॉरवर्ड ब्लॉक के जिला संयोजक राजेश यादव ने कहा कि जमीन का विवाद मिल बैठकर हल करने से सामाजिक समरसता बनी रहती है। दबंगई और ढीठपना से विवाद का निष्पादन संभव नहीं है। बेंगाबाद थाना क्षेत्र के बुढ़ियाढाको गांव में बुधवार शाम ग्रामीणों के साथ आयोजित बैठक मे फाब्ला नेता ने उक्त बातें कही। उन्होंने जमीन विवाद को लेकर बुढ़ियाढाको गांव में दो पक्षों के बीच लगातार हो रही मारपीट की घटना की कड़ी निंदा की है और गांव में शांति व्यवस्था कायम करने को लेकर यह बैठक बुलाई गई थी। उन्होंने इस मामले में पुलिस प्रशासन से निष्पक्ष होकर कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं संबंधित पक्षों से आपस में शांति बनाए रखने की अपील की है। बतला दें कि उक्त गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच लगातार लड़ाई झगड़ा हो रहा है। विगत चा...