चतरा, नवम्बर 4 -- चतरा संवाददाता जिले के राजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मनगड़ा गांव में जमीन विवाद को लेकर दो परिवारों में जमकर मारपीट हुई। इस मारपीट में आधा दर्जन लोग घायल हो गये। गंभीर रूप से घायल लोगों को बेहतर इलाज के लिये हजारीबाग रेफर किया गया है। घटना सोमवार की सुबह की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मनगडा गांव निवासी तुलसी यादव, उनकी पत्नी रेनू देवी, उनके पिता, पुत्र और पुत्री को गंभीर रूप से घायल है। सदर अस्पताल में इलाजरत तुलसी यादव के पुत्र ने बताया कि सोमवार की सुबह करीब 7 बजे उनके गांव के ही रामस्वरूप यादव, जोधी यादव, चांदो देवी, रंजन यादव, जमुना देवी, रीना देवी समेत अन्य लोगों ने अचानक उनके घर पर हमला बोल दिया। उन्होंने बताया कि जब तक वे कुछ समझ पाते, बेरहमी से हमला कर दिया, जिससे परिवार के सभी सदस्य घायल हो गए। घायलों को तत्काल स...