दुमका, जून 14 -- मसलिया। मसलिया थाना क्षेत्र के धावाडंगाल गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इस संबंध में प्रथम पक्ष के अजमुल अंसारी ने गांव के सजमुल मियां, नईम मियां, सफाउल मियां, इरफान अंसारी, खुर्शीद मियां, लुकमान मियां, बाबर अंसारी, कौशेला बीबी, अकरम अंसारी, दिलावर अंसारी सभी गांव धावाडंगाल एवं पालोजोरी थाना क्षेत्र के नौकाडीह के दाऊद मियां, पाटनपुरा गांव के जनाब अंसारी एवं अज्ञात 20 के खिलाफ मारपीट का शिकायत थाना में दर्ज कराया है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार उक्त लोगों के द्वारा अजमुल के जमीन पर जबरन नींव खुदाई कर रहें थे। उनके द्वारा मना करने पर एक जुट होकर मारपीट करने लगे। अपने पति को बचने के क्रम में जुलेखा बीबी पर भी उक्त लोगो ने धारदार हथियार से वार कर दिया। जिससे वह घायल हो गई। जिसका इलाज पालोजोरी अस्पताल ...