कन्नौज, अक्टूबर 12 -- जलालाबाद। जसोदा चौकी क्षेत्र के कुंदन बिहार में जमीन के विवाद को लेकर रविवार को दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। देखते ही देखते दोनों ओर से लाठी-डंडे चलने लगे। इस हिंसक झड़प में करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घटना का वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। जानकारी के अनुसार, कुंदन बिहार क्षेत्र में एक खेत पर प्लाटिंग का कार्य चल रहा है, जहां कुछ भवन निर्माण भी अधूरे पड़े हैं। रविवार को प्लाटों की नाप-जोख को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए। बताया जा रहा है कि एक पक्ष से सैकड़ों की संख्या में लोग मौके पर पहुंचे और दूसरे पक्ष के लोगों से गाली-गलौज करने लगे। थोड़ी ही देर में दूसरे पक्ष के समर्थक भी मौके पर पहुंच गए। दोनों ओर से विवाद इतना बढ़ा कि पत्थरबाजी शुरू हो गई और फिर लाठी...