मधुबनी, सितम्बर 27 -- बाबूबरही, निज संवाददाता। नवनगर गांव में शुक्रवार को जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट की अलग-अलग घटनाएं की एफआईआर दर्ज हुई है। मनोज कामत की पत्नी ममता देवी ने गांव के रामकृपाल कामत, दुखी कामत व अन्य के खिलाफ मारपीट करने और जख्मी करने के आरोप में एफआईआर दर्ज कराई है। वहीं, दूसरी एफआईआर श्याम सुंदर कामत ने इसी विवाद में उमेश कामत, ममता देवी, दिनेश कामत व अन्य के खिलाफ मारपीट करने और जख्मी करने के आरोप में दर्ज कराई है। पुलिस मामलों की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...