बांका, दिसम्बर 1 -- चान्दन (बांका), निज प्रतिनिधि। चान्दन थाना क्षेत्र के सिलजोरी पंचायत अन्तर्गत यादोरायडीह गाँव में जमीन संबंधी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना में चार लोग जख्मी हो गए। घटना के बाद दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ थाना में आवेदन दिया है। पहले पक्ष के मनीष कुमार यादव, पिता लक्ष्मी यादव ने अपने आवेदन में नरेश यादव, मुनेश्वर यादव, मोहन यादव, सुरेन्द्र यादव, सुभाष यादव और नितेश यादव सहित करीब एक दर्जन लोगों पर गाली-गलौज करने और मारपीट कर घायल कर देने का आरोप लगाया है। वहीं दूसरे पक्ष के मुनेश्वर यादव, पिता स्व. रामेश्वर यादव ने पिंटू यादव, मनीष यादव, महादेव यादव के अलावा जसीडीह थाना क्षेत्र के कुरावा गाँव निवासी रमेश यादव और चंदन यादव पर लोहे की रॉड और कुल्हाड़ी से हमला कर घायल करने तथा सोने की चेन, अंगूठी...