गिरडीह, नवम्बर 20 -- जमुआ। जमुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत कारोडीह-धरचांची में मंगलवार दोपहर जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई। विवाद बढ़ने पर दोनों ओर से पहले तीखी नोकझोंक हुई और देखते ही देखते मामला मारपीट में बदल गया। झड़प के दौरान दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर ईंट-पत्थर बरसाए। जिससे कई लोगों के चोटिल होने की खबर है। मिली जानकारी के अनुसार जमीन के सीमांकन को लेकर पिछले कई दिनों से दोनों पक्षों के बीच तनाव का माहौल बना हुआ था। मंगलवार को विवाद अचानक उग्र हो गया। एक पक्ष के लोगों पर आरोप है कि उन्होंने ईंट-पत्थर फेंकने के साथ-साथ हरवे-हथियार का भी इस्तेमाल किया। झड़प के दौरान सड़क किनारे खड़ी एक चारपहिया वाहन पर भी बदमाशों ने हमला कर उसका शीशा तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही जमुआ थाना पुलिस की टीम त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्...