संभल, नवम्बर 11 -- गुन्नौर कोतवाली थाना क्षेत्र के गांव पतेई कायस्थ निवासी श्रीकेश पुत्र महाराम सिंह की दादलाई जमीन पुसावली गांव में स्थित है। बताया गया कि खेत के बराबर में जयप्रकाश भगत पुत्र अजुद्दीन निवासी चिंगारियां थाना जुनावई की जमीन है। करीब दस दिन पहले जयप्रकाश ने मेड तोड़कर अपनी जमीन में जोताई कर ली थी। इसको लेकर दोनों पक्षों में पहले भी कहासुनी हो गई थी। रविवार सुबह करीब नौ बजे श्रीकेश का भाई रामखिलाड़ी खेत पर पानी लगाने गया था। तभी जयप्रकाश, नबाब, मदन, दिनेश, बलजीत, अर्जुन, गंगाधर, भूशंकर और पुष्पेंद्र आदि ने उसे पकड़ लिया और अपने घर में बंद कर लिया। बाद में फोन पर बुलाने पर श्रीकेश और उसके साथी मौके पर पहुंचे तो दोनों पक्षों में लाठी-डंडे चल गए। घटना का वीडियो किसी ग्रामीण ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। हालांकि हिंदुस्त...