गिरडीह, अक्टूबर 30 -- बिरनी, प्रतिनिधि। प्रखण्ड के जनता-जरीडीह में बुधवार को धान काटने को लेकर दो पक्षों में जमकर खूनी संघर्ष हो गया जिसमें महिला समेत 19 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। बता दें कि शंकर महतो एवं जयनाथ महतो के बीच पिछले दस वर्ष से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है जो न्यायालय में लंबित है। मामले को लेकर जानकारी देते हुए श्रीकांत वर्मा ने बताया कि खाता नम्बर 32, प्लॉट नम्बर 309, रकबा 382 डिसमिल का विवाद चल रहा है। उन्होंने कहा कि मैंने जिस खेत में धान लगाया था उस खेत का धान काट रहे थे। तभी शंकर महतो वगैरह हरवे हथियार लेकर आए और हमला कर दिया। वहीं दूसरे पक्ष से विकास वर्मा ने जयनाथ वर्मा वगैरह पर तलवार से हमला करने का आरोप लगाया है। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिरनी पहुंचाया जिस...