मुंगेर, मई 16 -- टेटिया, बंबर एक संवाददाता। कृषि भूमि संरक्षण विभाग मुंगेर के सौजन्य से प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई 02 योजना अंतर्गत वाटरशेड जन की भागीदारी , श्रम की भागीदारी , हरियाली से खुशहाली के संकल्प के तहत गुरुवार को क्षेत्र की गंगटा पंचायत अंतर्गत शर्मा टोला स्थित अमृत सरोवर तालाब का किसानों ने श्रमदान कर खुदाई की। मौके पर भूमि संरक्षण विभाग के आलाधिकारी समेत पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि नवल किशोर सिंह उपस्थित रहे। जानकारी देते हुए नवल किशोर सिंह ने बताया कि पंचायत क्षेत्र में जल संरक्षण को लेकर कई योजनाएं चलाई गयीं। जिनमें अब तक विभाग के द्वारा मजदूरों का भुगतान किया जाता था लेकिन अब लोगों को जन की भागीदारी दिखाते हुए किसान नि:शुल्क अपना श्रमदान कर कार्य कर रहे हैं। आज के कार्यक्रम में दर्जनों किसान अपने हाथों में फावड़ा कुदाल फावड़ा ...