जामताड़ा, मार्च 9 -- करमाटांड़, प्रतिनिधि। जमीन विवाद के सुलह को लेकर थाना क्षेत्रनन्तर्गत काशीटांड गांव में ग्रामीणों की बैठक रखी गई थी। ग्रामीणों की ओर से दोनों पक्षों को समझाया-बुझाया जा रहा था। इस बीच दोनों के बीच कहासुनी हुई और मामला इतना बढ़ गया कि गाली-गलौज व मारपीट की नौबत आ गई। इस मामले को लेकर मुखिया देवी के लिखित आवेदन पर करमाटांड़ थाना कांड संख्या- 22/25 के अंतर्गत बीएनएस की धारा 115 (2), 126(2), 329 (3),303(2), 351(2),3(5) के तहत प्राथमिक की दर्ज किया गया है। जिसमें वासुदेव मंडल, जगदीश मंडल, राजेश मंडल, आनंद मंडल,बिंदा मंडल, विवेक मंडल, जय नारायण मंडल को नामजद आरोपी बनाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...