सासाराम, जुलाई 31 -- दिनारा ,एक संवाददाता। रोहतास के दिनारा थाना क्षेत्र के वेलवैया गांव में गुरुवार को दो पक्षों के बीच जमीनी विवाद को लेकर तनावपूर्ण स्थिति बनी रही। धान रोपाई को लेकर जमीन की जोताई का कार्य कराया जा रहा था। वहीं दूसरे पक्ष के लोगों द्वारा जोताई को लेकर विरोध किया गया। जोताई कार्य को लेकर आक्रोशित भारी संख्या में द्वितीय पक्ष के लोगों ने दिनारा थाना पर पहुंच पथराव व तोड़फोड़ की गई। उपद्रवकारियों ने थाना परिसर में प्रवेश कर तोड़फोड़ की। उपद्रवकारियों को रोकने के कई पुलिस अधिकारी व जवान घायल हो गए। जख्मियों में एसडीपीओ बिक्रमगंज कुमार संजय, पुलिस निरीक्षक बिक्रमगंज सर्किल शेर सिंह यादव, एसआई कौशल कुमार कौशिक, सबिता कुमारी, दावथ थानाध्यक्ष कृपालजी, सूर्यपुरा थानाध्यक्ष मनीष वर्मा शामिल हैं। वहीं उपद्रव में शामिल लोगों दो पुलिस...