नवादा, सितम्बर 13 -- गोविंदपुर, संसू थाली थाना क्षेत्र के बकसोती गांव में शुक्रवार की सुबह जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। इस घटना में एक वृद्ध महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। स्थानीय लोगों की मदद से उसे गोविंदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए नवादा सदर अस्पताल रेफर कर दिया। घायल महिला की पहचान बकसोती निवासी स्व. नियाजउद्दीन की 75 वर्षीय पत्नी आबदा बेगम के रूप में की गई है। घायल महिला ने बताया कि शुक्रवार की सुबह उसके देवर मो. वाजिद हुसैन, उनकी पत्नी मरियम खातून एवं पुत्र मो. सद्दाम हुसैन ने जमीन विवाद को लेकर अचानक घर पर धावा बोल दिया और लाठी-डंडे एवं लोहे के रॉड से हमला कर दिया एवं दौड़ा दौड़ा कर पीटा। इस दौरान पुत्री के साथ भ...