खगडि़या, अक्टूबर 9 -- बेलदौर । एक संवाददाता कैंजरी पंचायत के गवास विंदटोली निवासी रामविलास शर्मा ने थानाध्यक्ष को आवेदन देकर अपने ही गांव के दो लोगों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए जमीन विवाद को लेकर गाली गलौज कर मारपीट करने पर उतारू हो जाने की शिकायत की है। घटना गत 21 सितंबर के संध्या छह बजे के करीब की बताई जा रही है। आवेदन में आवेदक ने ढ़ाई कट्ठा के एक जमीन के टुकड़े का पूर्ण विवरण अंकित करते हुए कहा कि उक्त भूखंड को उसने वैध कागजात के माध्यम से हासिल किया है। इस मामले में कोर्ट में चले मुकदमा के आलोक में फैसला उसके पक्ष में दिया गया है। इसके बावजूद नामजद खुशन शर्मा एवं बानो शर्मा उक्त भूखंड को हड़पने के नियत से घटना को अंजाम दिया। आवेदन के आलोक में पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...