खगडि़या, जुलाई 2 -- बेलदौर । एक संवाददाता नगर पंचायत के गिरजापुर गांव निवासी स्वर्गीय बरजू चौधरी के पुत्र सुमरीत चौधरी ने थानाध्यक्ष को आवेदन देकर जमीन विवाद को लेकर मारपीट करने की शिकायत की है। घटना मंगलवार के सबेरे आठ बजे के करीब की बताई जा रही है। आवेदक ने अपने गांव के ही योगेंद्र चौधरी उसकी पत्नी गायत्री देवी, स्वर्गीय वकील चौधरी के पत्नी अनिता देवी एवं उसकी पुत्री रीमा कुमारी को नामजद अभियुक्त बनाते हुए मारपीट करने की शिकायत की है। आवेदन के आलोक में पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...