देहरादून, नवम्बर 14 -- लक्सर। दाबकी के कुछ लोगों ने गांव के किसान के खेत में घुसकर लाखों रुपए कीमत की गन्ने की फसल ट्रैक्टर से जोतकर नष्ट कर दी। साथ ही खेत में बनी झोपड़ी से हजारों रुपए का सामान भी चुरा लिया। किसान ने तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। दाबकी निवासी किसान बाबूराम की पास में गंगनौली गांव के रकबे में खेती की जमीन है। इसमें उन्होंने गन्ने की खेती कर रखी थी। गांव के एक परिवार के साथ इस जमीन को लेकर उनका विवाद चल रहा थ। गुरुवार को विरोधी परिवार के लोग ट्रैक्टर-हैरो लेकर उनके खेत में घुसे और करीब दो लाख रुपए कीमत की उनकी गन्ने की फसल पर ट्रैक्टर चलाकर बर्बाद कर दी। पास में काम कर रहे किसी व्यक्ति के फोन करने पर बाबूराम खेत में पहुंचे और आरोपी को रोकने का प्रयास किया। इस दौरान आरोपियों ने उनसे मारपीट की और उन्हें जान से मारने की ...